Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर में गुरुवार की शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई जिसने पूरे व्यापारी वर्ग को झकझोर कर रख दिया। 26 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उनका शव फतेहपुर के एक सुनसान इलाके से बरामद हुआ है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार Sunil Kumar, जो पिछले तीन वर्षों से फतेहपुर में सोने-चांदी का कारोबार कर रहे थे, गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक अनजान फोन कॉल आने के बाद दुकान बंद कर किसी से मिलने के लिए निकले थे। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। पूरी रात तलाश के बाद शुक्रवार सुबह उनका शव एक झाड़ी में मिला। शव की हालत देखकर साफ है कि हत्या से पहले उन्हें बुरी तरह पीटा गया था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और FSL टीम तथा डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। पुलिस का कहना है कि शव पर खून के निशान थे और कई जगहों पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें बर्बरता से मारा गया।
बेगूसराय में पिछले कुछ महीनों में ज्वेलरी कारोबारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिससे पूरे व्यापारिक समुदाय में असुरक्षा का माहौल बन गया है। बीते सप्ताह भी दो व्यापारियों से लूट की घटना हुई थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए थे।
स्थानीय व्यापारी संघ, विधायक और नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्रवाई और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
प्राथमिक जांच में Sunil Kumar की हत्या के पीछे व्यावसायिक लेनदेन, पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल सभी कोणों से जांच कर रही है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।