पटना: शहर की सड़कों पर फैले अंधेरे को दूर करने की दिशा में पटना नगर निगम (PMC) ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। खराब स्ट्रीट लाइट्स की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए नगर निगम ने मेंटेनेंस एजेंसी पर ₹19 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना ठोका है। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अनीमेश कुमार पराशर के निर्देश पर हुई सर्वे के बाद की गई, जिसमें सामने आया कि शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स काम नहीं कर रहीं, जिससे रात के समय नागरिकों को भारी परेशानी हो रही थी।
75 वार्डों में 3,750 नई लाइट्स का टारगेट
नगर निगम अब इस खामी को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रहा है। Energy Efficiency Services Limited (EESL) की मदद से 75 वार्डों में 50-50 नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना तैयार की गई है। इस अभियान को 15 अगस्त से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि त्योहारी सीजन से पहले शहर रोशन हो जाए।
मॉनसून में बढ़ी मुसीबत, अब रोजाना हो रहा मरम्मत कार्य
नगर आयुक्त अनीमेश कुमार पराशर ने बताया कि “बारिश के मौसम में दृश्यता पहले ही कम होती है, ऐसे में स्ट्रीट लाइट्स का जलना बेहद जरूरी है। हमारी टीमें हर दिन फील्ड में जाकर खराब लाइट्स की मरम्मत कर रही हैं।” उन्होंने बताया कि जुलाई के अंत तक सभी लाइट्स की डिलीवरी हो जाएगी और इंस्टॉलेशन का काम तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दी पूरी जानकारी
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बब्लू गुप्ता ने बताया कि EESL द्वारा लाइट्स की आपूर्ति जुलाई के अंत तक कर दी जाएगी। “जैसे ही लाइट्स मिलेंगी, हमारी टीम इंस्टॉलेशन शुरू कर देगी। हमारा उद्देश्य है कि पटना की हर सड़क और गली उजाले में डूब जाए,” उन्होंने कहा।
त्योहारों से पहले हर कोने में होगी रोशनी
नगर निगम का यह कदम सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहारी सीजन से पहले सभी सड़कों को रोशन करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि आमजन और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।