पटना में Veterinary Ground बना ‘Crime Scene’: क्रिकेट खेल रहे छात्र पर चली गोली, भड़के छात्रों ने किया बवाल

पटना वेटनरी कॉलेज में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्रों और बाहरी युवकों में विवाद, गोली लगने से सेकेंड ईयर का छात्र घायल, छात्रों का बड़ा प्रदर्शन

Patna Veterinary College Student Shot Protest After Firing
Patna Veterinary College Student Shot Protest After Firing (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: राजधानी एक बार फिर गोलियों की गूंज से सहम उठी। वेटनरी कॉलेज के मेडिकल छात्रों पर हुए हमले के बाद गुरुवार शाम को कॉलेज कैंपस ‘क्राइम सीन’ में तब्दील हो गया। गोलीबारी में सेकेंड ईयर का छात्र मयंक घायल हो गया, जिसके बाद छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह से ही छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

क्रिकेट खेलने को लेकर शुरू हुआ विवाद, गोली तक पहुंचा मामला

घटना की शुरुआत गुरुवार शाम उस वक्त हुई जब वेटनरी कॉलेज के छात्र कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट खेलने पहुंचे। लेकिन वहां पहले से ही कुछ बाहरी युवक पिच पर खेल रहे थे। छात्रों ने जब उन्हें हटने को कहा, तो विवाद बढ़ गया। बहसबाजी के बाद बात धक्का-मुक्की तक पहुंची और फिर बाहरी युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया।

इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, जो छात्र मयंक की उंगली में लगी। घायल मयंक को तत्काल IGIMS Hospital में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार मयंक की हालत अब खतरे से बाहर है।

छात्रों का हंगामा और हड़ताल

फायरिंग की खबर मिलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक कॉलेज परिसर को सुरक्षित नहीं बनाया जाएगा, वे पढ़ाई शुरू नहीं करेंगे। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश

फिलहाल पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवकों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय राजनीति में गर्मी, तेजप्रताप का बयान भी चर्चा में

इस घटना के बीच तेजप्रताप यादव का नया झंडा और बयान भी सुर्खियों में है। उन्होंने कहा, “मैं किसी के वश में रहने वाला नहीं हूं।” हालांकि, इस बयान का इस घटना से कोई सीधा संबंध नहीं है, पर राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं गर्म हैं।

Share This Article
Exit mobile version