पटना पीएमसीएच में बवाल: जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड दोगुना करने की मांग, दी हड़ताल की चेतावनी

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में डॉक्टरों का प्रदर्शन, सरकार को सख्त चेतावनी

Pmch Doctors Protest Patna Stipend Demand
Pmch Doctors Protest Patna Stipend Demand (PC: BBN24/Social Media)

पटना के पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने अपनी प्रमुख मांग — स्टाइपेंड 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये करने — को लेकर अस्पताल परिसर में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि कार्यभार के मुकाबले मौजूदा स्टाइपेंड बेहद कम है और इसे लेकर वे कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं।

डॉक्टरों का चेतावनी भरा ऐलान

जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो आने वाले मंगलवार से पूरे बिहार में ओपीडी (OPD) सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा और जिम्मेदारी सरकार पर होगी।

पीएमसीएच बना विरोध का केंद्र

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल परिसर में इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। जूनियर डॉक्टरों की नाराज़गी साफ दिख रही थी और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस घटनाक्रम से स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट गहराने का खतरा बढ़ गया है।

सरकार के सामने बड़ी चुनौती

यदि मंगलवार से राज्यभर में ओपीडी बंद होती है, तो लाखों मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अब देखना होगा कि सरकार डॉक्टरों की इस मांग पर क्या रुख अपनाती है।

Share This Article
Exit mobile version