बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार को मैनाटाड़ मुख्य मार्ग के मेला चौक के पास एक तेज़ रफ्तार ई-रिक्शा अचानक पलट गया। इस घटना में 5 वर्षीय मासूम अली अंसारी की जान चली गई, जबकि धुव्र प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ई-रिक्शा चालक हादसे के बाद मौके से फरार
जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा बेतिया से मैनाटाड़ की ओर जा रहा था। मेला चौक के पास जब एक बाइक सवार को साइड देने की कोशिश की गई, तब रिक्शा असंतुलित हो गया और सड़क किनारे खड़े अली अंसारी के ऊपर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घायल दंपति अस्पताल में भर्ती, बच्चे ने रास्ते में तोड़ा दम
हादसे में घायल बालक, धुव्र प्रसाद और उर्मिला देवी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अली अंसारी को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिवार में छाया मातम, ग्रामीणों में आक्रोश
अली अंसारी की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। उनकी मां नजमुल खातून, दादा मंसूर मियां, चाचा इब्राहिम मियां सहित पूरा गांव शोक में डूब गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया।
जांच जारी, अब तक नहीं हुई कोई लिखित शिकायत
मैनाटाड़ थाना अध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
इस सड़क हादसे ने एक बार फिर से स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए।