पीली टोपी, धान का खेत और वायरल वीडियो: तेजप्रताप यादव ने फिर रच दी सियासी पटकथा

तेजप्रताप यादव का किसानों के साथ धान रोपनी करते वीडियो हुआ वायरल, बिहार की राजनीति में फिर लाए नया ट्विस्ट

Tej Pratap Yadav Viral Video In Field
Tej Pratap Yadav Viral Video In Field (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • तेजप्रताप यादव ने महिलाओं संग खेत में धान की रोपनी कर सबको चौंकाया
  • वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति में फिर से बने चर्चा का केंद्र
  • पीली टोपी में दिखे तेजप्रताप, महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने अलग-अलग रूपों को लेकर चर्चाओं में हैं। पहले परिवार और पार्टी से अलग-थलग पड़े, अब एक किसान के रूप में खेत में उतर कर लोगों को हैरान कर रहे हैं।

एक ताजा वीडियो में तेजप्रताप महिलाओं के साथ धान की रोपनी करते नजर आए। वीडियो को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब वायरल हो चुका है।

शाहपुर यात्रा में खेत का रुकाव – तेजप्रताप का नया अंदाज

वीडियो में तेजप्रताप पीली टोपी पहने हुए आरा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों के बीच खेत में काम करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा –

“आज शाहपुर यात्रा के दौरान रास्ते में रुककर खेत में धान रोपने वाली महिलाओं से बातचीत की और खुद भी उनके साथ खेत में उतरकर धान रोपनी की।”

इस वीडियो के जरिए तेजप्रताप ने किसानों के साथ अपनी एकजुटता भी दर्शाई है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में हुई थी धांधली, मर चुका है EC

राजनीति में वापसी की तैयारी, अब पीली टोपी का राज

जहां कभी हरे रंग की टोपी तेजप्रताप की पहचान थी, अब वह पीली टोपी में नजर आ रहे हैं। यह बदलाव सिर्फ लुक का नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक रुख का भी संकेत देता है।

उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि वे महुआ विधानसभा सीट से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी से नजदीकियां बढ़ाने के बाद अब उनका हर कदम सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है।

तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग की बड़ी सफाई, दस्तावेजों से खोली पूरी सच्चाई

“टीम तेजप्रताप” के साथ नया सफर शुरू

तेजप्रताप ने हाल ही में “टीम तेजप्रताप यादव” के गठन की घोषणा की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पटना स्थित उनके आवास पर हजारों युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने इस टीम को जॉइन किया है।

“मैं सभी साथियों को टीम तेज प्रताप यादव से जुड़ने पर हार्दिक स्वागत करता हूं।”

उनका यह अभियान कहीं न कहीं एक नई राजनीतिक ताकत खड़ी करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version