तेजस्वी यादव के घर पहुंची किन्नर समाज की टोली, नाच-गान से गूंजा राबड़ी आवास… आखिर क्या है जश्न की वजह?

लालू यादव के पोते के पटना आगमन पर छाया जश्न का माहौल, किन्नर समाज ने दी परंपरागत बधाई, तेजस्वी-राजश्री बने माता-पिता

Tejashwi Yadav Son Patna Kinner Celebration
Tejashwi Yadav Son Patna Kinner Celebration (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना में शुक्रवार की सुबह कुछ खास रही। राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी Rajshree Yadav हाल ही में माता-पिता बने हैं, और इसी खुशी में जब उनका बेटा पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचा तो राबड़ी देवी के आवास पर जश्न का माहौल बन गया। इस मौके पर किन्नर समाज भी राबड़ी आवास पहुंचा और पारंपरिक अंदाज़ में नाच-गान कर बधाई दी।

पटना के अरावली आवास के बाहर किन्नरों की टोली ने ढोलक की थाप पर नाचते हुए परिवार को बधाई दी। लालू परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समर्थक इस मौके पर काफी उत्साहित दिखे। किन्नरों ने शगुन मांगते हुए बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्थानीय लोगों की भीड़ इस दृश्य को देखने उमड़ पड़ी।

तेजस्वी यादव और राजश्री ने बेटे के जन्म के बाद पहली बार बेटे Iraaj के साथ राबड़ी आवास पर कदम रखा। इस स्वागत समारोह ने पूरे मोहल्ले को उत्सव में बदल दिया। वहीं, RJD सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav भी इस मौके पर मौजूद थे और पोते के स्वागत में खुश नजर आए।

बिहार की पारंपरिक संस्कृति में किन्नर समाज का इस तरह किसी शुभ अवसर पर आना और बधाई देना एक पवित्र परंपरा मानी जाती है। खासकर संतान के जन्म पर किन्नर समाज की बधाई को शुभ संकेत माना जाता है। इस परंपरा का पालन करते हुए किन्नरों ने तेजस्वी यादव के बेटे के आगमन पर परिवार को ढेरों आशीर्वाद दिए।

यह दृश्य केवल एक पारिवारिक खुशी का नहीं, बल्कि उस सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन गया, जहां सामाजिक समरसता और लोक परंपराएं आज भी जीवित हैं। लालू परिवार की यह खुशी अब पूरे बिहार की खुशी बन चुकी है।

Share This Article
Exit mobile version