सगाई के बाद मौत की गुत्थी: पहले युवती ने दी जान, फिर पेड़ से लटका मिला मंगेतर! हत्या या आत्महत्या?

बिहार के गोपालगंज में दो दिन में दो मौतों से हड़कंप! सगाई के बाद युवती की आत्महत्या और फिर मंगेतर की संदिग्ध हालात में मौत ने खड़े किए कई सवाल

Bihar Crime Couple Suspicious Death After Engagement
Bihar Crime Couple Suspicious Death After Engagement (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के गोपालगंज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहा गांव में एक युवती ने सगाई के कुछ ही दिनों बाद फांसी लगाकर जान दे दी। लेकिन इससे पहले कि गांव वाले इस हादसे से उबर पाते, अगली ही सुबह उसका मंगेतर एक पेड़ से लटका मिला। इस दोहरी मौत की गुत्थी अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

रात को युवती की आत्महत्या, परिजनों ने मंगेतर पर लगाया आरोप

बुधवार रात को युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उसकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन मंगेतर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परिवारवालों का आरोप है कि लड़का शादी को लेकर लगातार दबाव बना रहा था, जिससे युवती तनाव में थी और आखिरकार यह कदम उठा लिया।

सुबह मंगेतर की मौत से फैली सनसनी, हत्या का आरोप

गुरुवार की सुबह जैसे ही गांववालों ने देखा कि युवती का मंगेतर पास के पेड़ से लटका हुआ है, माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया। युवक का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर पाया गया। लड़के के परिजनों ने युवती के घरवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बदले की भावना से युवक की हत्या की और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया।

प्रेम प्रसंग और तनाव का एंगल, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की पुष्टि हुई है। दोनों की सगाई हो चुकी थी और बातचीत भी चल रही थी। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने साफ किया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में मातम और दहशत का माहौल, परिजनों में रोष

इस दोहरे हादसे के बाद शाहपुर बतरहा गांव में मातम पसरा है। लोग सकते में हैं कि आखिर सगाई जैसे शुभ मौके के बाद यह दर्दनाक मोड़ कैसे आ गया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स से कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल इस केस ने पूरे बिहार में चर्चा को जन्म दे दिया है।

Share This Article
Exit mobile version