पटना में करोड़ों की ठगी का खुलासा: YONO SBI ऐप से साउथ इंडियंस को लगाया चूना, ऐसे फंसे मास्टरमाइंड!

जाली बैंक मैनेजर बनकर OTP लेकर उड़ाए करोड़ों, सोशल मीडिया पर चलाते थे फर्जी लोन का विज्ञापन

Sbi Yono App Cyber Fraud Patna Arrest
Sbi Yono App Cyber Fraud Patna Arrest (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है, जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। Amit Kumar (25 वर्ष) और Rahul Kumar (22 वर्ष) नामक ये आरोपी SBI YONO App के जरिए साउथ इंडिया के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों को पटना के राजेंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

सोशल मीडिया पर फैलाते थे SBI लोन का झांसा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये गिरोह पिछले 2-3 वर्षों से सक्रिय था और अब तक 15 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर SBI के नाम से सस्ते लोन का फर्जी विज्ञापन चलाते थे। इसके साथ ही पटना के विभिन्न इलाकों में भी उन्होंने फर्जी पोस्टर लगाए थे, जिनमें सस्ते लोन की पेशकश की जाती थी।

OTP लेकर खाली कर देते थे बैंक अकाउंट

एक बार जब कोई शिकार उनके संपर्क में आता, तो आरोपी खुद को SBI बैंक मैनेजर बताकर बात करते और धीरे-धीरे विश्वास में लेकर OTP मांगते थे। पीड़ित जैसे ही OTP साझा करता, उसके बैंक अकाउंट से बड़ी रकम ट्रांसफर कर ली जाती थी। इस तरह उन्होंने कई निर्दोष लोगों को अपने जाल में फंसा लिया।

साउथ इंडियन पीड़ित की शिकायत से खुला राज

इस गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब साउथ इंडिया के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई। उसके बैंक अकाउंट से लाखों की रकम उड़ाई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को एक बड़े साइबर गैंग का सुराग मिला और फिर इन दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने Amit Kumar और Rahul Kumar से पूछताछ शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हो सकते हैं। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version