पटना हादसा: परिवार संग लौट रहे थे गांव, कार सोन नहर में समाई, सुबह की खामोशी तोड़ी चीखों ने!

छत्तीसगढ़ से लौटते समय वैशाली के परिवार की कार पटना के रानीतालाब में सोन नहर में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

Car Falls In Son Canal Patna Three Dead
Car Falls In Son Canal Patna Three Dead (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • कार में सवार थे एक ही परिवार के पांच लोग, तीन की मौत
  • छत्तीसगढ़ से वैशाली लौट रहा था परिवार
  • स्थानीय लोगों ने दो को बचाया, इलाज जारी

पटना की शांत सुबह उस वक्त चीखों में बदल गई जब एक कार बेकाबू होकर रानीतालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास सोन नहर में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जो छत्तीसगढ़ के श्रीरामपुर से वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के करीहो गांव लौट रहे थे।

तीन की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल

घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम और 112 इमरजेंसी सेवा मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी पांचों को बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक उन्हें स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया, नीतू सिंह (36), अशतीतू सिंह (10) और निर्मला देवी (52) की मौत हो चुकी थी। दो अन्य घायलों का इलाज जारी है।

पहचान और परिवार का सफर बना काल

पुलिस के मुताबिक मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो छत्तीसगढ़ से लंबे सफर के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इस दुखद दुर्घटना में परिवार की खुशियों की जगह मातम पसर गया है।

पटना में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

ये पहला मौका नहीं है जब पटना में ऐसा हादसा हुआ हो। कुछ दिन पहले ही दीघा के मीनार घाट पर एक कार गंगा नदी में गिर गई थी। उस हादसे में वकील आदित्य प्रकाश और उनकी पत्नी को स्थानीय नाविकों ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया था।

Share This Article
Exit mobile version