तीसरी मंज़िल से छलांग और फिर मौत! छात्र कृष्णा प्रधान की मौत से उठे कई सवाल, CCTV में कैद आखिरी पल

ओडिशा के चंपुआ में हॉस्टल की तीसरी मंज़िल से कूदा झारखंड का छात्र, मौके पर मौत, CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

Student Death Hostel Odisha Krishna Pradhan Cctv
Student Death Hostel Odisha Krishna Pradhan Cctv (Source: BBN24/Google/Social Media)

ओडिशा के चंपुआ स्थित Kerala English Medium School के हॉस्टल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे, कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा प्रधान ने हॉस्टल की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। यह पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें छात्र को कूदते हुए साफ़ देखा जा सकता है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

झारखंड का रहने वाला था छात्र कृष्णा प्रधान

मृतक छात्र की पहचान झारखंड के खरसावां जिले के निवासी कृष्णा प्रधान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंच गए। चंपुआ पुलिस और प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।

क्या थी कूदने की वजह? पुलिस के सामने कई सवाल

फिलहाल छात्र के इस आत्मघाती कदम के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। अब तक ना तो कोई सुसाइड नोट मिला है और ना ही किसी तरह के मानसिक तनाव की बात सामने आई है।

स्कूल प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद स्कूल और हॉस्टल की निगरानी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हॉस्टल को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, ऐसे में एक छात्र का आत्महत्या करना सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी चूक की तरफ इशारा करता है। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version