बिहार में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पटना के चर्चित जमीन कारोबारी Gopal Khemka की हत्या के कुछ ही दिनों बाद अब Patna Medical College and Hospital (PMCH) में कार्यरत नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डोइयां गांव में घटी वारदात, पीछे से मारी गई गोली
मृतक नर्स नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइयां गांव की रहने वाली थीं। शनिवार सुबह जब वह अपने घर में थीं, तभी उन्हें पीछे से गोली मारी गई। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
मृतक के बेटे का सनसनीखेज बयान: “चाचा ने की मां की हत्या”
घटना के बाद मृतका के बेटे ने मीडिया से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि यह हत्या उनके सगे चाचा ने की है और इसका कारण महज “चार बीघा जमीन” का विवाद था। बेटे ने बताया कि जमीन को लेकर परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था और आज ये हत्या उसी का नतीजा है।
बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, सवालों के घेरे में पुलिस
इस हत्याकांड ने राज्य में पहले से ही गर्म अपराध के माहौल को और भयावह बना दिया है। Gopal Khemka और Vikram Jha जैसे बड़े नामों की हत्या के बाद अब आम लोगों तक अपराध की पहुंच डराने वाली है। लगातार हो रही हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगली उठाई है।
सोशल मीडिया पर गूंजा #JusticeForNurse, लोग बोले ‘अब नहीं डरेंगे’
घटना के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeForNurse ट्रेंड कर रहा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम जनता से लेकर मेडिकल प्रोफेशनल तक, सभी डरे हुए हैं।