बंद घर में दिनदहाड़े करोड़ों की चोरी! इलाज के लिए गया था परिवार, लौटे तो उड़े होश

सहरसा में बेखौफ चोरों ने सूने मकान से 20 लाख रुपये कैश और 8 लाख के गहने उड़ा लिए, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Bihar Crime News Patna Treatment Home Looted Saharsa
Bihar Crime News Patna Treatment Home Looted Saharsa (Source: BBN24/Google/Social Media)

सहरसा: बिहार के Saharsa जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां Chanchal Kumar Singh के घर से दिनदहाड़े 20 लाख नकद और 8 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गई। वारदात उस वक्त हुई जब पूरा परिवार Patna में एक मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए गया हुआ था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टूटा पड़ा मिला ताला, बिखरा पड़ा था हर कमरा

चोरी की जानकारी शुक्रवार को तब हुई जब चंचल कुमार सिंह को फोन पर सूचना मिली कि उनके घर का दरवाजा टूटा पड़ा है। वे तुरंत ट्रेन से सहरसा लौटे और जब दरवाजा खोला, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और सारे कमरे पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़े थे। चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली और कीमती सामान लेकर चंपत हो गए।

सपनों के घर के लिए लिया था कर्ज, अब टूटा भरोसा

चंचल सिंह ने बताया कि चोरी हुए 20 लाख में से 5 लाख उनकी खुद की सेविंग्स थी और बाकी 15 लाख उन्होंने अपने नए घर के निर्माण के लिए लोगों से उधार लिया था। इसके अलावा चोरों ने 8 तोला सोना, चांदी और कीमती दस्तावेज भी ले लिए। वे जुलाई महीने से घर बनाने की योजना में थे, लेकिन अब इस हादसे ने उनके सारे सपने चकनाचूर कर दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV से सुराग तलाशने की कोशिश

सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लिखित आवेदन के आधार पर जांच शुरू हो चुकी है। आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।

इलाके में फैला दहशत का माहौल

इस वारदात के बाद New Colony, Saharsa में रहने वाले अन्य परिवारों के बीच दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह खुलेआम दिन में ही घरों को निशाना बनाया जा रहा है, तो वे अब सुरक्षित नहीं हैं। घटना ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article
Exit mobile version