पति की मौत हादसा नहीं…! दिल्ली में पत्नी और देवर की खौफनाक साजिश, वॉट्सऐप चैट ने खोला राज

दिल्ली के उत्तम नगर में महिला ने प्रेमी देवर संग रची खतरनाक साजिश, करंट से मौत दिखाने की थी तैयारी, लेकिन भाई ने पढ़ ली वॉट्सऐप चैट

Uttam Nagar Murder Wife Lover Whatsapp Conspiracy
Uttam Nagar Murder Wife Lover Whatsapp Conspiracy (Source: BBN24/Google/Social Media)

दिल्ली के उत्तम नगर में एक पति की मौत ने पुलिस को भी चौंका दिया है। करण देव की करंट लगने से मौत बताई गई थी, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो कहानी पूरी तरह बदल गई। शक की सुई उसकी पत्नी और चचेरे देवर पर जा टिकी, जिनके बीच अवैध संबंध थे।

डीसीपी Ankit Singh ने बताया कि Karan Dev उत्तम नगर के ओम विहार में अपने परिवार के साथ रहता था। 13 जुलाई को उसे Mata Rooprani Maggo Hospital में करंट लगने की बात कहकर भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद SHO Mukesh Kumar के नेतृत्व में जांच शुरू हुई।

बिहार में अस्पताल के गेट पर खूनी वारदात! एंबुलेंस ड्राइवर ने ताबड़तोड़ गोलियों से मचाया कहर

परिजनों ने पहले पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से जांच आगे बढ़ी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि करण के खून में नींद की दवाओं की ज्यादा मात्रा मिली है। यहीं से हत्या की आशंका गहराई।

भाई को मिली वॉट्सऐप चैट, खुला पत्नी और देवर का खौफनाक प्लान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करण के भाई को चचेरे भाई के फोन में ऐसी वॉट्सऐप चैट मिली, जिससे यह साबित हो गया कि करण की पत्नी और देवर के बीच नाजायज रिश्ता था। दोनों ने मिलकर करण को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

इस अहम सुराग के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों से कई राज उगलवाए जा रहे हैं। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और साजिश की गहराई तक जाने की तैयारी में है।

रांची में गैंगस्टर स्टाइल में किडनैपिंग! पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने बिल्डरों से 50 लाख लूटे

Share This Article
Exit mobile version