Maalik Trailer: जब मजबूरी बनी ताकत! Rajkummar Rao की फिल्म ‘Maalik’ का धुआंधार ट्रेलर आउट, दिखा गैंगस्टर अवतार

Rajkummar Rao की फिल्म 'Malik' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक भावनात्मक बेटे से गैंगस्टर बनने तक की कहानी ने फैंस को किया दीवाना

Maalik Trailer | Rajkummar Rao, Manushi Chhillar, Prosenjit |Pulkit, Kumar Taurani & Jay S|11th July

Rajkummar Rao के ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल सीन से होती है जहाँ वो अपने पिता से कहते हैं – “हम मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी। पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, किस्मत है आपकी।” ये डायलॉग फिल्म की थीम को बेहद दमदार तरीके से पेश करता है।

राजनीति से लेकर बंदूक तक – Malik का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म Maalik में Rajkummar Rao एक आम युवक से नेता और फिर गैंगस्टर बनने की कहानी को जीवंत करते हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, गोलियों की बौछार और अपराध की दुनिया की झलक दर्शकों को उत्साहित करती है।

Manushi Chhillar बनीं राजकुमार की पत्नी, दिखा इमोशनल बॉन्ड

फिल्म में Manushi Chhillar राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है। इसके अलावा Huma Qureshi, Prosenjit Chatterjee और Swanand Kirkire भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

11 जुलाई को Maalik मचाएगी सिनेमाघरों में धूम

Malik फिल्म 11 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन दमदार कहानी और एक्शन पर केंद्रित है, जो इसे इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनाता है।

इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए Rajkummar Rao ने क्या कहा?

Rajkummar Rao ने Instagram पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा – “जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा – Maalik। ट्रेलर आ गया है। Maalik से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमाघरों में।”

Share This Article
Exit mobile version