अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने गुरुवार को एलान किया कि Shubhanshu Shukla और उनके तीन अन्य सहयोगी Axiom-4 Mission के तहत 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से रवाना होकर धरती पर वापसी करेंगे। NASA के वाणिज्यिक क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि हम मिशन की वापसी की प्रक्रिया पर सक्रियता से नजर बनाए हुए हैं और अनडॉकिंग की तारीख फिलहाल 14 जुलाई तय की गई है।
करोड़ों किलोमीटर की यात्रा, ISS से विदाई का दिन
Axiom-4 के अंतरिक्ष यात्रियों ने दो सप्ताह के मिशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 230 सूर्योदय देखे और लगभग 10 मिलियन किलोमीटर का सफर तय किया। Shubhanshu Shukla, Peggy Whitson, Slawosz Uznanski-Wisniewski और Tibor Kapu ने गुरुवार को ISS पर अपना अंतिम अवकाश दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने पृथ्वी की तस्वीरें लीं, वीडियो शूट किए और परिजनों से बात की।
रिसर्च जिसने बदली परिभाषा – मानव स्वास्थ्य और भविष्य पर असर
Axiom Space के अनुसार, यह मिशन निजी अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अब तक किया गया सबसे अत्याधुनिक शोध लेकर आया है। इस दौरान जैव चिकित्सा, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और स्पेस टेक्नोलॉजी में 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए गए। इन प्रयोगों से डायबिटीज, कैंसर और मानव स्वास्थ्य निगरानी में नए रास्ते खुल सकते हैं और भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों की नींव रखी जा सकती है।
अंतरिक्ष से पृथ्वी तक भावनात्मक जुड़ाव
पृथ्वी से 250 मील ऊपर, Axiom-4 क्रू ने अपने खाली समय में अपने गृह ग्रह को निहारा, फोटो और वीडियो शूट किए, और अपनों से संवाद कर भावनात्मक जुड़ाव को फिर से महसूस किया। यह पल उनके लिए निजी और वैज्ञानिक रूप से बेहद खास रहा।