हत्या की साजिश? Mohammad Shami की Ex-Wife Hasin Jahan पर संगीन केस, बेटी Arshi Jahan भी फंसी!

Mohammad Shami की अलग रह रहीं पत्नी Hasin Jahan पर जमीन कब्जे को लेकर West Bengal के Birbhum में Attempt to Murder का केस, बेटी Arshi Jahan का भी नाम आया सामने।

Hasin Jahan Attempt To Murder Case Arshi Jahan Mohammed Shami
Hasin Jahan Attempt To Murder Case Arshi Jahan Mohammed Shami (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Hasin Jahan और बेटी Arshi Jahan पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
  • West Bengal के Birbhum में जमीन विवाद बना बवाल की जड़
  • Video वायरल, पड़ोसी Dalia Khatoon ने दर्ज कराई FIR

भारतीय क्रिकेटर Mohammed Shami की अलग रह रहीं पत्नी Haseen Jahan एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के Birbhum जिले से सामने आया है, जहां हसीन और उनकी बेटी Arshi Jahan पर हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) का केस दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने एक विवादित जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान अपनी पड़ोसी Dalia Khatun पर हमला किया।

एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हसीन जहां और उनकी बेटी पड़ोसियों से झगड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो की पुष्टि NCMIndiaa ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करके की है। यह घटना Suri Town के वार्ड नंबर 5 की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, हसीन जहां अपनी बेटी के नाम पर एक विवादित प्लॉट पर निर्माण करवा रही थीं। इस पर पड़ोसी डालिया खातून ने आपत्ति जताई। आरोप है कि विरोध करने पर हसीन जहां और उनकी बेटी ने मिलकर डालिया को बुरी तरह पीटा।

मामले में BNS की धाराएं 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि हसीन जहां अवैध रूप से जमीन कब्जाना चाहती थीं और विरोध करने पर उन्होंने हमला किया।

PM Modi का बिहार में बड़ा मास्टरस्ट्रोक! चुनाव से पहले मोतिहारी से देंगे 7217 करोड़ की सौगात, जानिए क्या है खास

Mohammed Shami और हसीन जहां का पुराना विवाद

यह कोई पहला मौका नहीं है जब Mohammed Shami और Haseen Jahan विवादों में आए हों। दोनों के बीच तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर पहले ही लंबी कानूनी लड़ाई चल रही है। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को आदेश दिया कि वे हसीन जहां और उनकी बेटी को हर महीने कुल चार लाख रुपये का गुजारा भत्ता दें।

क्या कहती हैं हसीन जहां?

इस मामले पर हसीन जहां की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह साफ है कि जमीन विवाद ने अब कानूनी शक्ल अख्तियार कर ली है और इस केस के साथ एक बार फिर उनका नाम चर्चा में है।

Share This Article
Exit mobile version