तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मुशीराबाद इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वद्लुरी श्रद्धा नाम की महिला ने अपनी बेटी मनीषा और उसके प्रेमी मोहम्मद जावेद हुसैन के साथ मिलकर अपने पति लिंगम की हत्या कर दी। वजह थी – बेटी के रिश्ते पर पिता की आपत्ति।
नींद की गोलियां ताड़ी में मिलाकर रची गई खौफनाक साजिश
6 जुलाई को श्रद्धा ने जावेद से मिली नींद की गोलियां पति की ताड़ी में मिला दीं। बेहोश होने पर जावेद ने घर पहुंचकर श्रद्धा और मनीषा की मदद से तकिए और रस्सी से लिंगम का गला घोंट दिया। इसके बाद तीनों मल्काजगिरी इलाके में एक नई तेलुगु फिल्म देखने चले गए, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
शव को झील में फेंकने की थी योजना, CCTV से खुला राज
7 जुलाई को तीनों ने लाश को एदुलाबाद झील में फेंकने की साजिश रची। कैब ड्राइवर को बहकाया कि लिंगम ने ज़्यादा शराब पी है। लेकिन झील किनारे स्थानीय लोगों को शक हुआ और पुलिस को खबर कर दी। जांच में CCTV फुटेज और कैब ड्राइवर की गवाही से तीनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।
पुलिस का बयान: घरेलू विवाद से जुड़ी है हत्या की वजह
GHMC स्वीपर श्रद्धा और रैपिडो ड्राइवर जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ACP पी. परशुराम ने बताया कि, “लिंगम अपनी बेटी के अफेयर का विरोध करता था। इसी बात पर रोज झगड़े होते थे, जो आखिरकार खौफनाक अंजाम तक पहुंचा।”