चुप्पी के पीछे छिपा सच! डुमरी विधायक जयराम महतो पर लूटपाट और मारपीट का सनसनीखेज आरोप

बेरमो प्रमुख के देवर ने लगाए गंभीर आरोप, बोले – "मेरी सोने की चेन और अंगूठी छीन ली, विधायक ने खुद बेल्ट से किया हमला"

Jairam Mahto Accused Of Assault And Robbery In Bermo
Jairam Mahto Accused Of Assault And Robbery In Bermo (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • डुमरी विधायक पर मारपीट, लूटपाट और अपमान का गंभीर आरोप
  • पीड़ित बोले- "विधायक ने खुद बेल्ट से हमला किया"
  • बेरमो प्रमुख ने की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस जांच जारी

बोकारो (Jharkhand): झारखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाली घटना सामने आई है जहां डुमरी विधायक जयराम महतो पर मारपीट और लूटपाट के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी के देवर कैलाश महतो ने दर्ज कराई है। आरोपों के अनुसार, विधायक ने अपने अंगरक्षक और समर्थकों के साथ मिलकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि तीन लोगों के साथ मारपीट की और एक सोने की चेन व अंगूठी भी छीन ली।

गुंजरडीह मोड़ पर रात 9 बजे हुआ विवाद, गाड़ी खराब होने पर बढ़ा मामला

कैलाश महतो के मुताबिक, वह बुधवार रात को अपने साथियों लोचन महतो, अर्जुन महतो, आशीष तपेदार, संजय महतो, विक्की महतो और कमलेश महतो के साथ निजी वाहन से बैदकारो लौट रहे थे। रास्ते में गुंजरडीह मोड़ के पास गाड़ी तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। उसी समय विधायक जयराम महतो अपने अंगरक्षक अशोक महतो और जेएलकेएम (Jhalak Kranti Morcha) समर्थकों के साथ वहां पहुंचे।

विवाद से मारपीट तक पहुंचा मामला, बेल्ट से किए गए हमले का दावा

कैलाश का आरोप है कि अंगरक्षक अशोक महतो ने गाड़ी हटाने को कहा। जब कैलाश ने खराबी की बात कही तो अशोक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर विधायक के समर्थकों ने हमला बोल दिया। कैलाश ने यह भी दावा किया कि जयराम महतो ने खुद वाहन से उतरकर बेल्ट से पीटना शुरू किया, जिससे कैलाश, लोचन और अर्जुन महतो घायल हो गए।

लूटपाट और अपमानजनक टिप्पणी का भी आरोप

कैलाश ने शिकायत में बताया कि हमले के दौरान उनकी सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली गई। जब उन्होंने खुद को बेरमो प्रमुख गिरजा देवी का देवर बताया, तो आरोप है कि समर्थकों ने गिरजा देवी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं और हमले को जारी रखा।

पुलिस ने की कार्रवाई, घायल अस्पताल में भर्ती, गिरफ्तारी की मांग तेज

शिकायत मिलते ही नावाडीह थाना पुलिस हरकत में आई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नावाडीह में प्राथमिक उपचार दिलाया गया। रात में ही तीनों को छुट्टी दे दी गई। उधर, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए विधायक जयराम महतो की गिरफ्तारी की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version