कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां! कौन है खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी, जिस पर है ₹10 लाख का इनाम?

कनाडा में कपिल शर्मा के नए कैफे के बाहर फायरिंग, आतंकी हरजीत सिंह लाडी का नाम आया सामने, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

Kapil Sharma Cafe Shootout Harjeet Singh Laddi Wanted
Kapil Sharma Cafe Shootout Harjeet Singh Laddi Wanted (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Kapil Sharma के कनाडा स्थित कैफे के बाहर फायरिंग
  • NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी Harjeet Singh Laddi का नाम सामने
  • फायरिंग से कैफे को नुकसान, किसी के घायल होने की सूचना नहीं

कॉमेडी किंग Kapil Sharma के हाल ही में खुले कैफे पर हुई फायरिंग ने सबको चौंका दिया है। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के Surrey शहर की है, जहां एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति कार की खिड़की से गोलियां चला रहा है।

वीडियो के मुताबिक, गोलीबारी कई राउंड में की गई, जिससे कैफे की इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा। सौभाग्य से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इलाके में भारी दहशत फैल गई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर पहले से ही राजनयिक तनाव बना हुआ है।

हरजीत सिंह लाडी कौन है?

Harjeet Singh Laddi भारत की NIA (National Investigation Agency) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल एक खालिस्तानी आतंकी है। उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया गया है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन Babbar Khalsa International (BKI) से जुड़ा हुआ है और मूल रूप से पंजाब के नवांशहर जिले के गड़पधाना गांव का निवासी है।

हरजीत पर VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या और कई टारगेटेड हमलों का आरोप है। Babbar Khalsa संगठन लंबे समय से भारत, कनाडा और यूके में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के लिए कुख्यात है।

कपिल शर्मा के कैफे को निशाना क्यों बनाया गया?

कुछ दिन पहले ही Kapil Sharma ने कनाडा में अपने कैफे की भव्य शुरुआत की थी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह हमला जानबूझकर डर फैलाने के लिए किया गया है। यह भी संभावना है कि यह कपिल शर्मा को या उनके निवेश को प्रतीकात्मक रूप से टारगेट करने की साजिश हो।

भारतीय एजेंसियां कनाडा से Harjeet Singh Laddi के प्रत्यर्पण की मांग कर सकती हैं। वहीं, कनाडा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कैफे की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

अभी तक कपिल शर्मा की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

फिलहाल, Kapil Sharma की ओर से इस फायरिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं, भारत सरकार ने पहले भी कनाडा से खालिस्तानी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

Share This Article
Exit mobile version