सस्पेंस से भरी सनसनी! गुरुग्राम में पूर्व टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने पीठ में मारी तीन गोलियां

खिलाड़ी की पहचान राधिका यादव के रूप में, लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारने के बाद गिरफ्तार हुआ पिता

Tennis Player Radhika Shot By Father In Gurugram
Tennis Player Radhika Shot By Father In Gurugram (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • गुरुग्राम में पिता ने बेटी को पीठ में तीन गोलियां मार दीं
  • पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौके पर ही मौत
  • लाइसेंसी हथियार जब्त, आरोपी पिता गिरफ्तार

गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित एक पॉश इलाके में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पूर्व राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुई जब राधिका अपने घर पर थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका द्वारा टेनिस अकेडमी चलाए जाने को लेकर पिता उससे नाराज था।

लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में मारी तीन गोली

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता टेनिस अकेडमी चलाने के फैसले से खुश नहीं था और इसी बात पर घर में कई बार विवाद हुआ था। गुरुवार को कहासुनी के दौरान दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। घायल राधिका को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल से मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवती को गोली लगने की सूचना अस्पताल से मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लाइसेंसी हथियार भी जब्त किया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, जांच जारी

डीसीपी ईस्ट, एफएसएल टीम, सीन ऑफ क्राइम यूनिट और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। राधिका का शव फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version