ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी मामी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला का भांजा था। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामी-भांजे का यह प्रेम संबंध पिछले आठ सालों से चल रहा था। दोनों पहले से शादीशुदा और कई बच्चों के माता-पिता थे।
15 दिन पहले रची थी हत्या की साजिश
दादरी के मेवतियान मोहल्ला निवासी मुकीम पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। वहीं, मामी शबनम तीन बच्चों की मां थी और तलाकशुदा थी। दोनों करीब आठ साल पहले एक-दूसरे के करीब आए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर में किराये पर साथ रहने लगे। इस रिश्ते के चलते मुकीम की पत्नी और बच्चे नाराज़ थे।
पत्नी की नाराजगी और प्रेमिका के दबाव के बीच फंसे मुकीम ने कुलेसरा की निर्माण विहार कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया और हत्या की साजिश रच डाली।
बहस के बाद चाकू से रेत डाला गला
शुक्रवार को मुकीम और शबनम के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। झगड़े के दौरान गुस्से में आकर मुकीम ने चाकू से शबनम का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शबनम का शव बरामद किया और परिजनों को सूचित किया।
मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया आरोपी
शनिवार सुबह इकोटेक-3 पुलिस ने चौगानपुर गोलचक्कर के पास आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी, और उसके पास से तमंचा, चाकू और बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “हत्या के 6 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया गया। पत्नी और बच्चों के विरोध के चलते आरोपी ने प्रेमिका की हत्या की।”
7 बच्चों को छोड़ बनाए थे अपने लिए नया संसार
पुलिस के अनुसार, मुकीम और शबनम अपने-अपने बच्चों को छोड़कर एक साथ रह रहे थे। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बच्चों ने इस रिश्ते का विरोध करना शुरू कर दिया था। समाज और परिवार के इस विरोध ने मुकीम को अपराध की राह पर धकेल दिया।