‘IAS बनो वरना कोर्ट का सामना करो?’ विकास दिव्यकीर्ति के वायरल वीडियो पर बढ़ा बवाल, जेल तक की नौबत!

IAS vs Judge विवाद पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, शिक्षकों की दुनिया के चर्चित नाम डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को भेजा गया नोटिस, अदालत में पेश होने का आदेश

Vikas Divyakirti Ias Vs Judge Case Court Notice
Vikas Divyakirti Ias Vs Judge Case Court Notice (Source: BBN24/Google/Social Media)

UPSC की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षक Vikas Divyakirti इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। उनके एक पुराने वीडियो ‘IAS vs Judge: कौन ज्यादा ताकतवर?‘ को लेकर राजस्थान की अजमेर कोर्ट ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया पाया है कि वीडियो में न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं। अब डॉ. दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को अदालत में पेश होना होगा।

किस वीडियो ने खड़ा किया विवाद?

यह विवाद उनके यूट्यूब वीडियो शो ‘IAS vs Judge: कौन ज्यादा ताकतवर?‘ से जुड़ा है जिसमें उन्होंने IAS अधिकारियों को जजों से अधिक ताकतवर बताया था। वीडियो में न्यायपालिका की तुलना कार्यपालिका से करते हुए कुछ तीखी और विवादास्पद टिप्पणियां की गई थीं। कोर्ट का कहना है कि यह बयानबाजी दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई और इसका उद्देश्य सस्ती लोकप्रियता पाना था।

किन धाराओं में दर्ज हुआ है केस?

Ajmer Judicial Magistrate Court में डॉ. दिव्यकीर्ति पर BNS की धारा 353(2), 356(2),(3) और IT Act की धारा 66A(b) के तहत केस दर्ज हुआ है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले को आपराधिक रजिस्टर में दर्ज किया जाए और अगली सुनवाई पर आरोपी की उपस्थिति सुनिश्चित हो।

शिकायतकर्ता का क्या है पक्ष?

शिकायतकर्ता ने कोर्ट को बताया कि वीडियो में कोलेजियम सिस्टम और न्यायिक नियुक्तियों को लेकर सरकारी लालफीताशाही का हवाला दिया गया, जिससे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि जिला न्यायाधीश और जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियों की तुलना करके वीडियो में गलत धारणा फैलाने की कोशिश की गई है। कानूनी टीम का कहना है कि यह जनता में भ्रम फैलाने वाला और न्यायिक संस्थानों के प्रति अविश्वास पैदा करने वाला कंटेंट है।

अब आगे क्या?

22 जुलाई को कोर्ट में पेशी से पहले यह मामला और तूल पकड़ सकता है। शिक्षा जगत में ख्यातिप्राप्त Vikas Divyakirti की यह मुश्किल उनके लाखों स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। अब देखना यह होगा कि अदालत में वे क्या रुख अपनाते हैं और क्या उन्हें जेल की नौबत आती है या नहीं।

Share This Article
Exit mobile version