रांची में ‘नो नंबर’ बाइक पर सवार लुटेरे ने की सरेआम छिनतई! CCTV में कैद हुई पूरी वारदात – अब क्या होगा?

राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने सरेआम महिला से सोने की चेन छीन ली, वारदात CCTV में रिकॉर्ड, पुलिस ने पहचान की पुष्टि की

Ranchi Chain Snatching Woman Caught On Cctv
Ranchi Chain Snatching Woman Caught On Cctv (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के जनक नगर इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पूजा करने जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन झपट ली। पीड़िता बेबी देवी अपने घर से मंदिर जा रही थीं, तभी अचानक दो युवकों ने तेज रफ्तार बाइक से आकर छिनतई कर डाली और भाग निकले।

बिना नंबर प्लेट और हेलमेट – CCTV में कैद हुई वारदात

हैरानी की बात ये है कि बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था, बावजूद इसके उन्होंने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। पूरा घटनाक्रम पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें दोनों लुटेरों की तस्वीरें स्पष्ट नजर आ रही हैं।

पुलिस ने की पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी

मामले की पुष्टि करते हुए पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों में सघन जांच कर रही है और शहर के हर कोने में नजर रखी जा रही है।

महिला ने मचाया शोर, लेकिन तब तक हो चुके थे फरार

वारदात के बाद बेबी देवी ने जोर से शोर मचाया, लेकिन जब तक मोहल्ले वाले बाहर आते, बदमाश फरार हो चुके थे। इलाके में इस घटना के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

स्थानीय लोग बोले – रांची में कानून व्यवस्था हो रही ढीली

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि राजधानी में सरेआम इस तरह की घटनाएं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

Share This Article
Exit mobile version