Prashant Kishor को ‘महादेव’ बताने पर बिफरे Ashok Choudhary, बोले – बेटी Shambhavi पर सवाल किया तो छोड़ूंगा नहीं!

JDU नेता और मंत्री Ashok Choudhary ने बेटी Shambhavi Choudhary को लेकर दिए गए बयान पर Prashant Kishor को दी खुली चेतावनी, कहा- सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा, माफी मंगवाकर रहूंगा।

Ashok Choudhary Warns Prashant Kishor Over Shambhavi Controversy
Ashok Choudhary Warns Prashant Kishor Over Shambhavi Controversy (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Ashok Choudhary ने PK को सुप्रीम कोर्ट तक घसीटने की चेतावनी दी
  • Shambhavi को लेकर PK के आरोपों को बताया जातिगत हमला
  • Prashant Kishor की राजनीतिक उपलब्धियों पर उठाए सवाल

बिहार में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। JDU के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में मंत्री Ashok Choudhary ने Prashant Kishor पर करारा प्रहार किया है। PK द्वारा उनकी बेटी Shambhavi Choudhary पर की गई टिप्पणी से नाराज अशोक चौधरी ने चेतावनी दी है कि वे उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे और माफी मंगवाकर रहेंगे।

बेटी शांभवी पर लगाए गए आरोपों से तिलमिलाए अशोक चौधरी ने साफ कहा कि प्रशांत किशोर खुद को क्या ‘महादेव’ समझते हैं? क्या उनके पास किसी का जीवन बर्बाद करने का अधिकार है? उन्होंने PK को सुप्रीम कोर्ट तक घसीटने की चेतावनी भी दे डाली।

PK पर दलित कार्ड खेलने का आरोप

Ashok Choudhary ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह एक दलित हैं। उन्होंने कहा कि उनके दलित होने के कारण उनके परिवार को इस तरह के सवालों में घसीटा जा रहा है। मंत्री ने सवाल उठाया कि क्या कोई सबूत है कि उन्होंने अपनी बेटी को टिकट दिलाने के लिए पैसे दिए?

उन्होंने आगे कहा, “Shambhavi Choudhary ने जनता के वोटों से चुनाव जीता है। वह दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वह सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले उम्मीदवारों में से एक हैं।”

प्रशांत किशोर की पृष्ठभूमि पर भी उठाए सवाल

अशोक चौधरी ने Prashant Kishor की पिछली ज़िंदगी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि PK कभी अस्पताल में नौकरी करते थे, और फिर किस्मत से राजनीतिक दलों के साथ जुड़कर करोड़ों कमा लिए। इसके अलावा उनकी क्या उपलब्धि है, यह भी स्पष्ट करें।

उन्होंने कहा, “वह (PK) खुले मंच से बोलते हैं, किनसे उलझे हैं। क्या वो खुद को महादेव समझते हैं? वो कौन हैं जो किसी का जीवन बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं?”

क्यों उठे सवाल?

दरअसल, कुछ समय पहले Prashant Kishor ने आरोप लगाया था कि Ashok Choudhary ने अपनी बेटी को LJP (Ram Vilas) से टिकट दिलवाने के लिए पैसे दिए। उन्होंने दावा किया कि यह पूरा बिहार जानता है। PK के इस बयान के बाद चौधरी ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। जवाब में PK ने कहा था कि उन्हें पता नहीं वो किससे पंगा ले रहे हैं।

क्या कहती है जनता?

इस पूरे विवाद पर सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि नेताओं को सार्वजनिक रूप से ऐसे निजी हमलों से बचना चाहिए, तो वहीं कुछ ने PK के बयान को बेबाकी करार दिया है।

Share This Article
Exit mobile version