बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी पारा चढ़ चुका है और इस बार पटना में स्थित Janata Dal United (JDU) कार्यालय कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है। पहली बार यहां प्रधानमंत्री Narendra Modi और मुख्यमंत्री Nitish Kumar के साझा पोस्टर औपचारिक रूप से लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में NDA सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते हुए फिर से सरकार बनाने की अपील की गई है।
पोस्टरों में लिखे नारों ने जनता का ध्यान खींचा है — “महिलाओं की जय-जयकार, लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, नौकरी रोजगार खुशहाल बिहार, फिर से NDA सरकार।” इन नारों से साफ झलकता है कि Bharatiya Janata Party (BJP) और JDU अब मिलकर 2025 चुनाव को जीतने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
पहली बार JDU ऑफिस की दीवारों पर मोदी और नीतीश साथ-साथ
मंगलवार को JDU कार्यालय के बाहर सैकड़ों पोस्टर लगाए गए। पूरी दीवार मोदी और नीतीश की बड़ी-बड़ी तस्वीरों से ढकी हुई है। इन पोस्टरों में एक बार फिर दोनों नेताओं को एकजुट दिखाकर NDA की मज़बूत चुनावी तैयारी का संकेत दिया गया है।
यह पहली बार है जब JDU ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को अपने कार्यालय की दीवारों पर इतनी प्रमुखता से लगाया है। इससे पहले NDA के भीतर सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर कुछ अनिश्चितता दिखती रही थी, लेकिन इन पोस्टरों से साफ हो गया है कि अब दोनों दल साथ मिलकर चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं।
सीएम उम्मीदवार को लेकर अभी भी दिखती है थोड़ी असमंजस
हालांकि इन पोस्टरों से NDA की एकजुटता की छवि मजबूत हुई है, फिर भी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का बयान सियासी चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री पद का फैसला होगा। इस बयान से BJP और JDU के रिश्तों को लेकर फिर से सवाल उठने लगे थे।
वहीं दूसरी ओर JDU लगातार यह कहती आ रही है कि बिहार चुनाव में Nitish Kumar ही NDA के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। BJP के कई नेता भी सार्वजनिक मंचों से नीतीश के नेतृत्व की तारीफ कर चुके हैं, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में दोनों नेताओं की साथ मौजूदगी ने यह संदेश भी दिया कि दोनों पार्टियां अभी भी साथ हैं।
पोस्टर पॉलिटिक्स ने फिर पकड़ी रफ्तार
बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी विपक्षी दल RJD की तरफ से लगाए गए कुछ विवादित पोस्टर सियासी हलकों में चर्चा का विषय बने थे। जैसे – “मेरा बाप चारा चोर” वाले पोस्टर को लेकर बवाल हुआ था। लेकिन इस बार NDA के पोस्टर एकजुटता और सरकार के विकास कार्यों को दिखाने के मकसद से लगाए गए हैं।
बहरहाल, पटना की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों से यह साफ हो गया है कि NDA अब चुनावी मोड में पूरी तरह आ चुका है और एक बार फिर ‘फिर से NDA सरकार’ का नारा बुलंद किया जा रहा है।