‘बिहारियों के लिए लड़ूंगा!’ — चिराग पासवान का बड़ा दांव, अब विधानसभा चुनाव में उतरेंगे

सारण की धरती से चिराग पासवान ने किया बड़ा ऐलान, कहा- अब बिहार की राजनीति में और मजबूती से उतरूंगा, ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ बनेगा मिशन

Chirag Paswan To Contest Bihar Assembly Election
Chirag Paswan To Contest Bihar Assembly Election (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • सारण रैली में चिराग पासवान ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
  • बीजेपी-जेडीयू के लिए नई मुश्किल, विपक्ष को भी घेरा
  • पटना हत्याकांड पर बोले- सरकार को देनी होगी जवाबदेही

चिराग पासवान ने बिहार की सियासत में एक नया मोड़ ला दिया है। सारण के राजेंद्र स्टेडियम में हुई एलजेपी रामविलास (LJP-Ramvilas) की नवसंकल्प महासभा में उन्होंने ऐलान किया कि वह अब बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, “मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपनी माताओं, बहनों और भाइयों के लिए।”

बीजेपी-जेडीयू के लिए नई मुश्किल, विपक्ष को भी घेरा

इस एलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लिए यह खबर चिंता का विषय बन गई है। चिराग ने अपने भाषण में नीतीश सरकार को भी कानून व्यवस्था को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “विपक्ष नहीं चाहता कि मैं बिहार की राजनीति में रहूं, लेकिन मैं यहां रहूंगा और लड़ूंगा।”

पटना हत्याकांड पर बोले- सरकार को देनी होगी जवाबदेही

गोपल खेमका मर्डर केस (Gopal Khemka Murder) पर उन्होंने खुलकर बात की और इसे सुशासन सरकार की नाकामी बताया। चिराग ने कहा कि यदि राजधानी के पॉश इलाके में हत्या हो सकती है, तो राज्य के अन्य हिस्सों की क्या स्थिति होगी। उन्होंने यह भी पूछा कि प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं दी।

रोजगार और पलायन को लेकर डोमिसाइल नीति पर उठाए सवाल

चिराग ने राज्य में पलायन और बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि बिहारियों को अपने गांव और शहर में रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने 2023 के महागठबंधन सरकार की ओर इशारा करते हुए पूछा कि उस समय डोमिसाइल पॉलिसी क्यों नहीं लाई गई।

‘झूठे वादों से सावधान रहें’, आरक्षण पर अफवाह फैलाने वालों पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को चेताया कि चुनाव के दौरान झूठी अफवाहें फैलाई जाएंगी, जैसा कि लोकसभा चुनाव में हुआ था। उन्होंने कहा कि “एक साल से ज्यादा हो गया है केंद्र सरकार को, बताइए कहां का आरक्षण खत्म हुआ? कहां का संविधान बदला गया?”

Twitter Post (Reference):

“आज सारण की इस पावन धरती से, आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूँ कि हाँ, मैं चुनाव लड़ूंगा… बिहारियों के लिए…”@iChiragPaswan, July 6, 2025

Share This Article
Exit mobile version