प्रशांत किशोर से मिले Manish Kashyap, 7 जुलाई को थामेंगे जन सुराज का बैग!

BJP छोड़ने के बाद नया राजनीतिक ठिकाना मिला Manish Kashyap को, Prashant Kishor संग हाथ मिलाकर जन सुराज से जुड़ने का किया ऐलान

Manish Kashyap Joins Prashant Kishor Jan Suraj Party
Manish Kashyap Joins Prashant Kishor Jan Suraj Party (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Manish Kashyap ने Prashant Kishor से पटना में की मुलाकात
  • 7 जुलाई को जन सुराज पार्टी में औपचारिक रूप से होंगे शामिल
  • Chanpatia से विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई तैयारी

बिहार की सियासत में एक नई हलचल मच गई है। चर्चित और विवादित यूट्यूबर Manish Kashyap ने आखिरकार जन सुराज पार्टी के संस्थापक Prashant Kishor से मुलाकात कर अपने राजनीतिक भविष्य की दिशा स्पष्ट कर दी है। इस मुलाकात के बाद Kashyap ने घोषणा की कि वो 7 जुलाई को औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर Prashant Kishor के साथ तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी।

BJP छोड़ अब ‘स्कूल बैग’ वाला विकल्प चुनेंगे Manish Kashyap

Manish Kashyap के भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद से उनके नए सियासी ठिकाने को लेकर अटकलें तेज थीं। आखिरकार, पटना में Prashant Kishor से मुलाकात के बाद ये साफ हो गया कि अब वे जन सुराज के “स्कूल बैग” चुनाव चिह्न के साथ आगे बढ़ेंगे। Kashyap पहले जन सुराज के सह-संस्थापक Y.V. Giri से भी मिले थे। पार्टी की तरफ से भी उन्हें हरी झंडी दे दी गई है।

Chanpatia से चुनाव लड़ने की तैयारी में Manish Kashyap

Manish Kashyap 2000 के विधानसभा चुनाव में Chanpatia सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें तीसरा स्थान मिला था। इसके बाद उन्होंने 2024 में Lok Sabha चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा में शामिल होकर पीछे हट गए थे। अब वो फिर से Chanpatia से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और उन्हें जन सुराज एक मजबूत विकल्प नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर Constitution भेंट करने की तस्वीर वायरल

Kashyap ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा –
“जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और मूल्यों की पुनः स्थापना प्रशांत किशोर के नेतृत्व में संभव है।”

युवाओं को साथ जोड़ Prashant Kishor के साथ नई राह पर Manish Kashyap

Manish Kashyap ने अपने बयान में कहा –
“करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है। 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं। इस ऐतिहासिक दिन पर सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार – बापू सभागार में आमंत्रित करता हूं। आइए, जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं।”

बिहार की राजनीति में जहां NDA और महागठबंधन आमने-सामने हैं, वहीं Prashant Kishor की पार्टी जन सुराज तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है। अब Manish Kashyap की एंट्री इस मुहिम को और मजबूती दे सकती है।

Share This Article
Exit mobile version