बिहार की सियासत में VIP की बड़ी एंट्री: “60 सीटों पर लड़ेंगे, मैं बनूंगा डिप्टी CM” – बोले Mukesh Sahni

Mukesh Sahni ने किया बिहार चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने का ऐलान, बोले- हमारी जीत तय है, महागठबंधन बनाएगा सरकार

Vip Mukesh Sahni Bihar Election 2025 Claim 60 Seats Deputy Cm
Vip Mukesh Sahni Bihar Election 2025 Claim 60 Seats Deputy Cm (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख Mukesh Sahni ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 35 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Mukesh Sahni ने न्यूज़18 इंडिया को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि अगर Narendra Modi सरकार चुनाव से पहले आरक्षण की मांग पूरी कर देती है, तो वे उनके लिए जान तक दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को महागठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया।

VIP प्रमुख ने यह भी बताया कि महागठबंधन को इस बार 150 सीटों पर जीत मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे स्थायी सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला अभी बाकी है।

Mukesh Sahni ने कहा कि VIP पार्टी अब सिर्फ निषाद समाज की नहीं बल्कि बिहार की हर जनता की आवाज बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिलेगा और उनका लक्ष्य महज चुनाव लड़ना नहीं, सत्ता में भागीदारी निभाना है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर VIP को वाकई 60 सीटों पर लड़ने का मौका मिलता है और वह 30 से ज़्यादा सीटें जीतने में कामयाब हो जाती है, तो बिहार की सियासत का गणित पूरी तरह बदल सकता है।

VIP पहले भी महागठबंधन का हिस्सा रह चुकी है और अब फिर से वह अपनी भूमिका को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। Mukesh Sahni ने साफ कहा कि वे सिर्फ सहयोगी नहीं, किंगमेकर भी बनेंगे।

Share This Article
Exit mobile version