विधायक के होटल में धर्मयात्रा पर आई महिला की बनाई गई गुप्त वीडियो, वायरल होने से पहले खुली शर्मनाक साजिश!

मां विन्ध्वासिनी धाम में दर्शन को आई महिला श्रद्धालु का होटल के बाथरूम में वीडियो बनाते पकड़ा गया कर्मचारी, बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा के होटल का मामला

Bjp Mla Hotel Woman Video Scandal Vindhyachal
Bjp Mla Hotel Woman Video Scandal Vindhyachal (Source: BBN24/Google/Social Media)

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध Vindhyachal Dham से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरा आघात पहुंचाया है। लखनऊ से आई एक महिला श्रद्धालु जब गुरु पूर्णिमा के मौके पर मां विन्ध्वासिनी के दर्शन को पहुंची, तो BJP विधायक Ratnakar Mishra के स्वामित्व वाले Ratnakar Hotel में ठहरी थी। लेकिन इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया।

होटल स्टाफ ने बाथरूम में बनाया आपत्तिजनक वीडियो

महिला जब होटल के कमरे के बाथरूम में स्नान कर रही थी, तभी होटल कर्मचारी Ashish Mishra ने खिड़की के रास्ते उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला को जैसे ही इसका अहसास हुआ, उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। महिला के साथ आए लोगों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और लिखित शिकायत दी।

पुलिस पर समझौता कराने का आरोप, देर शाम हुई गिरफ्तारी

आरोप है कि शुरुआत में पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। घंटों पीड़िता को थाने में बैठाए रखा गया और कथित तौर पर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश होती रही। लेकिन महिला के दबाव के बाद आखिरकार आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वीडियो भेजा गया विधायक के रिश्तेदार को!

महिला की तहरीर में एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया। उसने कहा कि आशीष मिश्रा ने ये वीडियो Dheeraj Mishra नामक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजा, जो विधायक रत्नाकर मिश्रा के परिवार से जुड़ा हुआ है। इस खुलासे के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।

पुलिस ने दी आधिकारिक जानकारी

CO City Vivek Jawla ने मीडिया को बताया कि होटल में महिला अपनी टीम के साथ ठहरी थी और इसी दौरान एक कर्मचारी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो लिया। महिला की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version