बेंगलुरु में मामा का खौफनाक खेल! भांजी से बनाए शारीरिक संबंध, अब गोरखपुर में दर्ज हुई FIR

भांजी को शादी का झांसा देकर बेंगलुरु ले गया मामा, शारीरिक शोषण और गर्भवती होने के बाद खुला राज, गोरखपुर में केस दर्ज

Uncle Abused Niece Fir In Gorakhpur
Uncle Abused Niece Fir In Gorakhpur (Source: BBN24/Google/Social Media)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक, जो पीड़िता का रिश्ते में मामा लगता है, ने बेंगलुरु (Bengaluru) में अपनी ही भांजी को शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। इतना ही नहीं, उसने दूसरे लोगों को भी युवती के कमरे में भेजा। जब युवती गर्भवती हुई, तब इस घिनौने खेल का भंडाफोड़ हुआ।

शादी का झांसा देकर ले गया बेंगलुरु, फिर किया शोषण

पीड़िता गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि शादी के बहाने उसकी मामी की बहन उसे बेंगलुरु ले गई। वहां पहले से मौजूद मामा ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और संबंध बनाता रहा। युवती ने बताया कि मामा न केवल खुद उसका शोषण करता था, बल्कि अजनबियों को भी उसके कमरे में भेजता था।

गर्भवती होने पर खुला राज, गोरखपुर में दर्ज हुआ केस

किसी तरह घर लौटने के बाद जब युवती की तबीयत बिगड़ी, तो डॉक्टर से पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद परिवार ने सहजनवा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया और मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया। केस में मामा समेत कई अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है।

बेंगलुरु में ट्रांसफर करने की तैयारी, परिवार ने जताया विरोध

चूंकि घटना स्थल और आरोपी सभी बेंगलुरु में हैं, इसलिए सहजनवा पुलिस केस को वहीं ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में जुटी है। लेकिन पीड़िता और उसके परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बयान दिया कि केस ट्रांसफर नहीं किया जाएगा और आरोपियों को गोरखपुर लाकर गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version