साढ़े तीन करोड़ भी न थे काफी! पति ने बनाई अश्लील वीडियो, ससुर ने की घिनौनी हरकत – थाने पहुंची बहू

शादी के कुछ ही महीने बाद सामने आई शर्मनाक सच्चाई, आगरा की बहू ने पति, ससुर और सास पर दर्ज करवाई एफआईआर

Agra Woman Files Case Against Husband Inlaws For Blackmail Assault
Agra Woman Files Case Against Husband Inlaws For Blackmail Assault (Source: BBN24/Google/Social Media)

आगरा: शादी के महज सात महीने बाद एक महिला थाने पहुंची, और उसने जो आपबीती पुलिस को सुनाई, उससे पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध रह गए। मामला न्यू आगरा निवासी Rahul Agarwal और उनकी पत्नी से जुड़ा है, जिसने पति, ससुर और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं – जिनमें अश्लील वीडियो बनाना, जबरन संबंध बनवाने का दबाव डालना और अवैध हथियारों से धमकाना शामिल है।

डेढ़ करोड़ की शादी, फिर भी दहेज का लालच

पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में अपनी बेटी की शादी Rahul Agarwal (पुत्र Surajbhan Agarwal) से की थी, जो एक प्रॉपर्टी डीलर है। शादी में 1.5 करोड़ रुपये, हीरे-सोने के गहने और 40 लाख नकद दिए गए। बावजूद इसके, ससुरालवालों को यह शादी “सस्ती” लगी। उनका कहना था कि कम से कम 5 करोड़ खर्च होने चाहिए थे।

अश्लील वीडियो बना कर करने लगा ब्लैकमेल

शिकायत में बताया गया कि शादी के कुछ ही दिन बाद पति ने शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी और फिर एक दिन कमरे में छुपा कैमरा लगाकर पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बना डाली। इसके बाद उसे दूसरे मर्दों से संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो पति ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

ससुर ने की अश्लील हरकत, सास ने दी जान से मारने की धमकी

एक दिन जब राहुल घर से बाहर गया था, तब ससुर Surajbhan Agarwal ने महिला के साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो सास और ससुर दोनों ने उसे धमकाया और भाइयों को जान से मरवाने की चेतावनी दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं, एक और सही।

हथियार दिखाकर डराया, अज्ञात लोगों के सामने किया अपमानित

तहरीर के मुताबिक एक बार राहुल उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां कुछ अज्ञात लोग मौजूद थे। वहां उसका अपमान करने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसे घर में बंद कर दिया गया और उस रात ससुर ने भी अमर्यादित व्यवहार किया। राहुल ने अलमारी में रखे अवैध हथियार दिखाकर धमकाया और कहा कि वह किसी को भी खत्म कर सकता है।

जान बचाकर मायके पहुंची, अब दर्ज हुआ मुकदमा

बेटी की हालत जानने के बाद पिता ने उसे अपने साथ लेकर Kamla Nagar थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। FIR में Rahul Agarwal, उसके पिता Surajbhan, मां Sajni Agarwal और एक अज्ञात शख्स को आरोपी बनाया गया है। आरोपों में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, अश्लीलता, धमकी, अवैध हथियार और दहेज की मांग शामिल हैं।

Share This Article
Exit mobile version