बिहार के Muzaffarpur जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां Class 9 की एक छात्रा ने पुलिस की असंवेदनशीलता से आहत होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा अपनी मां के साथ Paroo थाना में न्याय की गुहार लगाने गई थी लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर यह कहते हुए लौटा दिया कि ‘बड़ा बाबू’ मौजूद नहीं हैं। थाने से लौटते ही छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वायरल वीडियो के जरिए घटना ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया। स्थिति को काबू में करने पहुंचे SDPO Chandan Kumar ने जांच का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया और मृतका की मां का बयान भी दर्ज किया।
गांव के युवक ने किया ब्लैकमेल, पुलिस ने नहीं दी सुरक्षा
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक छात्रा को पिछले कुछ समय से परेशान कर रहा था। मां के मुताबिक चार महीने पहले भी युवक की हरकतों की शिकायत की गई थी लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को जब छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी युवक ने रास्ते में उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया।
Basaitha Bazar के पास बाइक रोकने के बाद, छात्रा की चीख-पुकार सुनकर भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर उसे छोड़ दिया। इसके बाद मां-बेटी थाने पहुंचीं लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी।
थानाध्यक्ष और SSP का बयान
थानेदार Monu Kumar ने कहा कि छात्रा की मां द्वारा दिए गए आवेदन पर अब FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं प्रभारी SSP-cum-City SP Kiran Kumar ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण SP को जांच सौंपी गई है। यदि जांच में पुलिस की लापरवाही साबित होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।