ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासना मंडल महामंत्री Atiq Ahmad ने एक गरीब महिला और उसके बेटे को सरेआम चप्पलों से पीटा। घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से असम की रहने वाली है और अपने बेटे के साथ Atiq Ahmad की जमीन पर झुग्गी बनाकर रहती है। दोनों कचरा बीनकर गुजारा करते हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने भाजपा नेता से ब्याज पर रुपये लिए थे, लेकिन समय पर रकम नहीं लौटा पाने पर Atiq Ahmad ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर मां-बेटे को गाली गलौज करते हुए चप्पलों से पीट डाला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भाजपा नेता Atiq Ahmad काली टीशर्ट और लोवर में महिला और उसके बेटे को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के वक्त राहगीर खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। Hindustan इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस की मानें तो पीड़ित पक्ष की ओर से शुरुआत में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। लेकिन वीडियो वायरल होते ही मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा और दनकौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया। Atiq Ahmad के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला और उसके बेटे से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी झुग्गी में नहीं मिले।
यह घटना भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी की छवि पर सवाल खड़े करती है, जहां पार्टी के नेता आम जनता के साथ इस प्रकार का व्यवहार करते पाए जा रहे हैं।