बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने बड़ा राजनीतिक और सांस्कृतिक दांव खेला है। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई अहम कैबिनेट बैठक में 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। इसमें सबसे खास है Sitamarhi जिले में स्थित माता Sita की जन्मस्थली Punaura Dham के विकास के लिए ₹882.87 करोड़ की विशाल परियोजना को स्वीकृति देना।
इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत Punaura Dham को Ram Janmbhoomi Ayodhya की तर्ज पर एक भव्य धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें मंदिर परिसर का विस्तार, दर्शन मार्ग, यात्रियों के लिए सुविधाएं, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, डिजिटल सूचना केंद्र, संग्रहालय, सांस्कृतिक सभागार और टूरिज्म ऑफिस शामिल होंगे।
कैबिनेट से मिली प्रशासनिक मंजूरी, बनेगी फंडिंग स्ट्रैटेजी
सरकार ने इस परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी देने के साथ ही इसके वित्तीय ढांचे और बाद में संचालन व रख-रखाव की व्यवस्था को भी मंजूरी दे दी है। फंडिंग के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और निजी निवेश को मिलाकर रणनीति तैयार की गई है। यह पहल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
Sitamarhi के Punaura Dham को माता Sita की जन्मस्थली माना जाता है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन अब तक यह स्थल बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है। अब अयोध्या की तर्ज पर इसका कायाकल्प होगा, जिससे धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार, व्यापार और बुनियादी विकास को भी मजबूती मिलेगी।