पटना के एक कोचिंग सेंटर में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद ने पुलिस तक मामला पहुँचा दिया। Exhibition Road स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाई कर रहे छात्र को उसके ही क्लासमेट ने सिर्फ इसलिए जान से मारने की धमकी दी क्योंकि वह उसकी गर्लफ्रेंड के पीछे की सीट पर बैठ गया था।
छात्र ने 1 जुलाई को ही शुरू की थी क्लास
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र ने 1 जुलाई को इस कोचिंग सेंटर में नामांकन लिया था और उसी दिन से क्लास में बैठने लगा था। अगले ही दिन, जब वह क्लास में एक खाली सीट पर बैठा, तो एक छात्र ने आकर कहा— “तू मेरी गर्लफ्रेंड के पीछे क्यों बैठा है? उठ यहां से।” डर के मारे छात्र ने तुरंत सीट बदल ली।
बाथरूम जाने पर फिर मिली धमकी: “तीन मर्डर केस हैं मुझ पर”
बाद में जब वह छात्र बाथरूम गया तो आरोपी छात्र ने फिर उसका रास्ता रोका और धमकी दी— “तू जानता नहीं मैं कौन हूं, मुझ पर तीन मर्डर केस हैं। निकल जा यहां से नहीं तो मार डालूंगा।”
थाने में बोला छात्र- ‘क्लास जाने से अच्छा है थाने में रहना’
डरा-सहमा छात्र तुरंत Gandhi Maidan Police Station पहुँचा और अधिकारियों को पूरी बात बताई। उसने कहा कि उसे अपनी जान का खतरा है और वह कोचिंग लौटने से बेहतर पुलिस स्टेशन में रहना समझता है। छात्र फिलहाल अपने बड़े भाई के साथ एक किराए के मकान में रह रहा है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और कोचिंग सेंटर के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।