उत्तराखंड के भीमताल (Bhimtal) में छुट्टियां मना रहे भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के जवान साहिल कुमार (Sahil Kumar) की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। साथ गए उनके एक दोस्त की भी जान चली गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया है।
साहिल कुमार, जो बिहार के गनियारी गांव के रहने वाले थे, इन दिनों पठानकोट (Pathankot) में टेक्निकल विंग में तैनात थे। छुट्टी लेकर वह अपने गांव लौटे थे और कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार, नैनीताल (Nainital) होते हुए भीमताल घूमने गए थे। यात्रा रोमांच से भरपूर थी लेकिन एक दर्दनाक हादसे में बदल गई।
नहाने के दौरान डूबे साहिल और उनके मित्र
भीमताल झील के पास नहाते वक्त साहिल गहरे पानी में उतर गए, जहां वह डूबने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान उनके एक और मित्र की भी डूबने से मौत हो गई। इस घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, साहिल के परिजन सदमे में डूब गए।
गांव में पसरा मातम, जवान की मौत से शोकाकुल माहौल
भारतीय वायुसेना का एक जांबाज़ जवान छुट्टी के दौरान जिंदगी की जंग हार गया। साहिल की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर दिया है। परिजनों के अनुसार, साहिल बचपन से ही देश सेवा का सपना देखते थे, जिसे उन्होंने मेहनत से पूरा किया था। आज उनकी अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।