छपरा में डूबने से Army जवान की मौत: छुट्टी में घर आया था, गांव के पोखरे में हुआ हादसा

असम में पोस्टेड जवान Basanta Ram शौच के बाद हाथ-पैर धोने पोखरे पर गया था, अचानक पैर फिसलने से गहराई में डूब गया

Army Jawan Died Due To Drowning In Chhapra While On Leave
Army Jawan Died Due To Drowning In Chhapra While On Leave (Source: BBN24/Google/Social Media)

छपरा: बिहार के Saran District के Revilganj थाना क्षेत्र के Tekniwas Village में बुधवार को एक दुखद घटना घटी, जब भारतीय सेना में कार्यरत जवान Basanta Ram की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। 39 वर्षीय बसंत राम, जो हाल ही में छुट्टी पर गांव आए थे, सुबह शौच के बाद हाथ-पैर धोने के लिए पोखरे पर गए थे, जहां उनका पैर फिसल गया और वे गहराई में समा गए।

गांव में उस समय कोई आसपास नहीं था, जिससे उन्हें समय रहते बचाया नहीं जा सका। काफी देर बाद जब उनका शव पानी की सतह पर दिखा, तो गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही Revilganj Police मौके पर पहुंची और जवान के शव को पोखरे से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए Chhapra Sadar Hospital भेजा गया, जहां औपचारिक प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

जवान की मौत से गांव में छाया मातम

Basanta Ram की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार, वे न केवल सेना के एक जिम्मेदार जवान थे, बल्कि एक बेहद मिलनसार और सौम्य स्वभाव के इंसान भी थे। जब भी वे छुट्टी में गांव आते थे, सभी लोगों से मिलते और पूरे गांव के बीच आत्मीयता से घुल-मिल जाते थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि बसंत राम का व्यवहार सभी से मधुर था और उनकी उपस्थिति से गांव का माहौल जीवंत हो जाता था।

Share This Article
Exit mobile version