भोजपुरी रील बनाकर वर्दी को किया शर्मिंदा! SI और होमगार्ड निलंबित, रोहतास पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस की वर्दी और हथियार पर 'सोशल मीडिया स्टारडम' भारी पड़ा, रोहतास में दो पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने कहा- अनुशासन से समझौता नहीं

Bihar Police Viral Reel Suspension Si Soni Chaudhary Sonu Kumar Rohtas
Bihar Police Viral Reel Suspension Si Soni Chaudhary Sonu Kumar Rohtas (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • वर्दी और हथियार पर रील बनाना पड़ा महंगा
  • एसआई सोनी चौधरी और होमगार्ड सोनू कुमार सस्पेंड
  • रोहतास एसपी रौशन कुमार ने जताई कड़ी नाराजगी

रोहतास, बिहार: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में बिहार पुलिस के दो जवानों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। SI Soni Chaudhary और Home Guard Sonu Kumar ने वर्दी और हथियार की गरिमा को नजरअंदाज करते हुए भोजपुरी गानों पर Instagram Reel बनाई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। यह घटना Bikramganj Police Station की है, जहां अनुशासनहीनता पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करते हुए यह संदेश दिया कि वर्दी का मज़ाक नहीं उड़ाया जा सकता।

वर्दी में रील बनाकर बन गए ‘हीरो’, फिर हुए ‘जीरो’

SI Soni Chaudhary ने पूरी पुलिस वर्दी पहनकर भोजपुरी गाने की धुन पर एक रील बनाई थी। वहीं, Sonu Kumar नामक होमगार्ड ने हथियार के साथ पोज़ देकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। दोनों ही वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हुए, जिससे विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए।

SP Roshan Kumar ने दी चेतावनी

रोहतास एसपी Roshan Kumar ने कहा कि “वर्दी और हथियार केवल कानून और सुरक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी और सम्मान का प्रतीक भी है। इसका इस प्रकार मनोरंजन के लिए इस्तेमाल अनुशासन के खिलाफ है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

वायरल रीलों की जांच शुरू

पुलिस प्रशासन ने वायरल रीलों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कितने पुलिसकर्मी इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं। सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

क्या ‘लाइक’ की होड़ में खो रही है वर्दी की गरिमा?

यह घटना एक बार फिर से इस गंभीर सवाल को जन्म देती है — क्या वर्दीधारी अब सोशल मीडिया की ‘लाइक और फॉलो’ की होड़ में अपने फर्ज और जिम्मेदारी को भूलते जा रहे हैं? इस पूरे प्रकरण ने बिहार पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाया है और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब लगातार ऐसी हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं।

Share This Article
Exit mobile version