दीवार के पार देखेगी STF की नज़र! इजरायली हथियारों से लैस बिहार पुलिस का नया ‘सीक्रेट मिशन’ शुरू

5 करोड़ की लागत से हाईटेक हथियारों से लैस हुई बिहार STF, अब वॉल रडार और कॉर्नर शॉट से अपराधियों का बचना नामुमकिन

Bihar Stf Israeli Tech Weapons Wall Radar Corner Shot
Bihar Stf Israeli Tech Weapons Wall Radar Corner Shot (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की Special Task Force (STF) को अब ऐसे अत्याधुनिक हथियार मिल चुके हैं जो अब तक फिल्मों में ही देखे जाते थे। Chief Minister Nitish Kumar की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में बढ़ते अपराध और विपक्ष के हमलों के बीच STF को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। गृह विभाग ने STF के लिए लगभग ₹5 करोड़ की लागत से इजरायली तकनीक से विकसित घातक और नॉन-लीथल हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है।

यह पूरा प्रोजेक्ट CM Office और Home Department की निगरानी में चलाया जा रहा है और इसे ‘Crime Control Tech Mission’ का हिस्सा माना जा रहा है।

Wall Radar System: अब 12 इंच मोटी दीवार के पार भी देख सकेगी STF

STF के पास अब Wall Radar System होगा, जिससे 20 मीटर दूर से भी दीवार के पीछे मौजूद अपराधी की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकेगी। यह सिस्टम किसी मकान में छिपे अपराधी की सटीक लोकेशन बताने में मदद करेगा, जिससे बिना जान जोखिम में डाले ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकेगा।

Corner Shot Weapon: बिना सामने आए भी निशाना लगाएगी STF

Corner Shot Weapon एक ऐसा हाईटेक हथियार है जिसमें कैमरा और स्क्रीन लगे होते हैं। इससे STF जवान बिना खुद को सामने लाए, किसी कोने के पीछे छिपे अपराधी पर सटीक फायर कर सकते हैं। इस तकनीक का उपयोग Israeli Forces समेत कई देशों की स्पेशल यूनिट करती हैं।

अन्य हाईटेक उपकरण: हर ऑपरेशन अब होगा सटीक और सुरक्षित

  • Non-lethal Incapacitating Devices (10 यूनिट): यह बिना गोली चलाए अपराधियों को निष्क्रिय कर सकता है।
  • Night Vision Devices (10): रात के अंधेरे में भी ऑपरेशन सफल बनेंगे।
  • LED Dragon Lights और Walkie-Talkie (50-50 यूनिट): तेज रोशनी और बेहतर संचार व्यवस्था के लिए।
  • Lightweight Tents (80 यूनिट): फील्ड ऑपरेशन में अस्थायी कैंप बनाने के लिए।

STF को मिले ये हाईटेक हथियार कहां काम आएंगे?

इन अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग STF Urban Encounters, Hostage Crisis, Operation Clean जैसे हाई-रिस्क अभियानों में करेगी। खास बात यह है कि अब जवानों की जान जोखिम में डाले बिना, छिपे हुए अपराधियों को सटीकता से ढूंढा और खत्म किया जा सकेगा।

H2 Subheading

विपक्ष के हमलों का सरकार ने दिया तकनीकी जवाब

जब विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा था, ऐसे समय में सरकार की यह पहल एक बड़ा संदेश देती है। STF को अत्याधुनिक हथियार देने से साफ है कि बिहार अब Technology Based Policing की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।

Share This Article
Exit mobile version