Bihar की प्रेम कहानी: 5 बच्चों की मां आशिक संग फरार! पीछे छूट गया टूटता परिवार

पति मजदूरी करता रहा पंजाब में, इधर गांव में पत्नी टुमन अंसारी संग रचाने लगी प्यार की कहानी

Bihar Woman Runs Away With Lover Leaves Kids Behind
Bihar Woman Runs Away With Lover Leaves Kids Behind (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के बेतिया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शिकारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी टुमन अंसारी के साथ फरार हो गई है। महिला की शादी को बीस साल हो चुके थे और उसका पति पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। जब पति को घटना की जानकारी मिली तो वह अवाक रह गया।

पति के लौटते ही टूटा सपना, बेटी ने खोला राज

पति ने बताया कि जब वह पंजाब से गांव लौटा, तो पत्नी और बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इस बीच उसकी बेटी ने फोन पर बताया कि मां टुमन अंसारी के साथ बाइक पर बैठकर घर से चली गई है। महिला अपनी सबसे छोटी बेटी को भी अपने साथ ले गई है।

गांव के युवक से थी नजदीकियां, पति ने जताया शक

पति का दावा है कि उसकी पत्नी गांव के ही युवक टुमन अंसारी से मोबाइल पर अक्सर बात करती थी। उसे शक है कि टुमन अंसारी और उसके परिवार वालों ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। इस आधार पर पति ने शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच, गांव में फैली सनसनी

पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। एक महिला का अपने बच्चों और परिवार को छोड़ प्रेमी संग फरार हो जाना ग्रामीणों के लिए हैरानी का विषय बन गया है।

Share This Article
Exit mobile version