पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप! देर रात चली जांच के बाद सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

रात 9:09 बजे आया था धमकी भरा ईमेल, सुरक्षा एजेंसियों में मची खलबली, रातभर चली जांच के बाद मिला फर्जी मेल का सुराग

Patna Airport Bomb Threat Email Fake Late Night Check
Patna Airport Bomb Threat Email Fake Late Night Check (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: गुरुवार रात पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उस समय हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमाके की धमकी भरा मेल मिला। यह मेल रात 9:09 बजे pk_nawas@outlook.com से भेजा गया था, जिसकी जानकारी 9:50 बजे एयरपोर्ट टीम को हुई।

मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में अफरातफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 10:05 बजे एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ और बम निरोधक दस्ते के सदस्य शामिल हुए।

करीब एक घंटे तक चली गहन जांच और समीक्षा के बाद रात 11 बजे समिति ने इस ईमेल को “non-specific threat” यानी असामान्य लेकिन स्पष्ट नहीं होने वाली धमकी घोषित किया। हालांकि कोई वास्तविक खतरा नहीं मिला, फिर भी सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई।

एयरपोर्ट के सभी महत्वपूर्ण स्थानों की जांच की गई और हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। साथ ही, सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को इसकी जानकारी तुरंत दे दी गई।

साइबर सेल अब ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे फर्जी मेल भेजने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की अफवाहों से बचा जा सके।

Share This Article
Exit mobile version