रंगेहाथ घूस लेते पकड़ी गई महिला दारोगा! निगरानी की गिरफ्त में मचा हड़कंप

खगड़िया में रिश्वत लेते पकड़ी गई सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी, साथ में चौकीदार भी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Female Sub Inspector Bribe Case Khagaria Bihar News
Female Sub Inspector Bribe Case Khagaria Bihar News (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के खगड़िया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर थाना क्षेत्र में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। यही नहीं, इस मामले में एक चौकीदार वीरू पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय निवासी की शिकायत पर बिछाया गया था निगरानी का जाल

इस पूरी कार्रवाई की शुरुआत अनिल कुमार शाह नामक एक नागरिक की शिकायत से हुई, जो बेगूसराय के निवासी हैं। अनिल ने निगरानी विभाग को बताया कि सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी एक केस को निपटाने के बदले रिश्वत की मांग कर रही हैं।
शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने एक विशेष टीम गठित की और जाल बिछाया गया।

जैसे ही सीमा कुमारी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने तत्काल धावा बोल दिया। पहले चौकीदार वीरू पासवान को पकड़ा गया और उसके बाद सीमा कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

BPSC TRE-4 में डोमिसाइल लागू, TRE-5 का ऐलान! नीतीश सरकार के फैसले से हड़कंप

पटना ले जाकर की जा रही पूछताछ, पुलिस महकमा मौन

गिरफ्तारी के बाद दोनों को निगरानी टीम द्वारा पटना ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बिहार में बढ़ती निगरानी कार्रवाई, पहले भी महिला दरोगा हुई थीं अरेस्ट

बिहार में हाल के महीनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने कई कड़ी कार्रवाइयां की हैं। कुछ ही समय पहले समस्तीपुर में भी एक महिला दारोगा और उसके ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। वह मामला भी 20 हजार की रिश्वत से जुड़ा था।

इन मामलों से स्पष्ट है कि बिहार में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ निगरानी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version