भतीजे के बाद अब भाई की भी हत्या, भड़के शंकर खेमका बोले – ‘लालू यादव के जंगलराज में थे ज्यादा सुरक्षित’

बिहार के नामचीन कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद परिवार का आक्रोश फूटा, शंकर खेमका ने पटना पुलिस और वर्तमान सरकार पर उठाए सवाल

Gopal Khemka Murder Lalu Jungle Raj Comment
Gopal Khemka Murder Lalu Jungle Raj Comment (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • शंकर खेमका ने कहा- लालू यादव के जंगलराज में थे ज्यादा सेफ
  • गुंजन खेमका के बाद अब गोपाल खेमका की भी हत्या से टूटा परिवार
  • पटना पुलिस पर गंभीर आरोप, 20 घंटे बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी

बिहार की राजधानी पटना में बड़ी घटना ने सभी को चौंका दिया है। मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से खेमका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। गोपाल के भाई शंकर खेमका ने इस हत्या पर गुस्सा जताते हुए बिहार पुलिस और वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि लालू यादव के जंगलराज में वे लोग ज्यादा सुरक्षित थे।

गोपाल खेमका अपने परिवार के साथ गांधी मैदान के पास एक अपार्टमेंट में रहते थे, जबकि उनके अन्य भाई अशोक राजपथ पर पुश्तैनी मकान में रह रहे हैं। 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कर दी गई थी। अब भाई की हत्या ने परिवार की दुख की कहानी को और गहरा कर दिया है।

शंकर खेमका का फूटा गुस्सा, बोले- ‘अब कोई सेफ नहीं है बिहार में’

शंकर खेमका ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा, “लालू यादव का जंगलराज इससे बेहतर था। कम से कम हम लोग सेफ तो थे। आज तो किसी की भी सुरक्षा नहीं है। पुलिस को अपराधियों से नहीं, आम जनता से काम है। कभी हेलमेट चेक, कभी ड्राइविंग लाइसेंस तो कभी डिग्गी में शराब ढूंढना – यही है इनका काम।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को जानकारी देने के बावजूद डेढ़ घंटे तक कोई नहीं आया। उन्होंने साल 2018 की उस घटना का भी जिक्र किया जिसमें गोपाल के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस केस में भी बस एक शूटर पकड़कर केस को बंद कर दिया था। बाद में वो शूटर भी मारा गया।

अब तक खाली हाथ पुलिस, सिर्फ दावे और आश्वासन

गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस अभी भी खाली हाथ है। 20 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है, लेकिन उन्हें पकड़ा कब जाएगा – इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

शंकर खेमका ने कहा कि पुलिस हमेशा की तरह बस दावा करती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जमीन के मामलों में माफिया हावी हैं और पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है।

Share This Article
Exit mobile version