Patna: पटना में व्यापारी Gopal Khemka की हत्या ने बिहार को झकझोर दिया है। इस जघन्य वारदात के बाद सियासत भी गरमा गई है। शनिवार शाम Tejashwi Yadav ने खेमका परिवार से मुलाकात की और दुख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा — “ये महाजंगलराज है, पूरा बिहार दहशत में है।”
डीएम-एसएसपी के घर के पास मर्डर, फिर भी दो घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
तेजस्वी यादव ने कहा कि “इस घटना से साफ है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। घटना पटना के ऐसे इलाके में हुई है जहां DM और SSP का आवास है, इसके बावजूद पुलिस को वहां पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं। क्या यही है सुशासन?”
बेटे की भी हुई थी हत्या, अब तक नहीं मिला इंसाफ
उन्होंने आगे कहा कि Gopal Khemka के बेटे की भी 6 साल पहले हत्या हुई थी, लेकिन अब तक किसी को सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा, “जब ट्रांसफर-पोस्टिंग रिश्वत के दम पर होगी और काम करने वाले अफसर किनारे किए जाएंगे, तब अपराध तो बढ़ेगा ही। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है।”
“सीएम थके हुए हैं, रिटायर्ड अफसर चला रहे सरकार”
तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, “सीएम थके हुए हैं। अब रिटायर्ड अफसर ही सरकार चला रहे हैं। यह पूरा सिस्टम ही फेल हो चुका है।”
बेऊर जेल से जुड़ रहे तार, डीजीपी ने कहा- हर एंगल से जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार Gopal Khemka हत्याकांड का लिंक Beur Jail से जुड़ा हो सकता है। इस संबंध में IG और Commissioner के नेतृत्व में जेल में छापेमारी की गई और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। DGP Vinay Kumar ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, खासतौर पर व्यापारिक रंजिश की आशंका भी जांच के दायरे में है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा- अपराधियों की पहचान हो चुकी है
Deputy CM Vijay Sinha ने भी खेमका परिवार से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर वे पाताल में भी छिपे होंगे, तो भी खोजकर लाया जाएगा।”
सोशल मीडिया और विपक्ष में उबाल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। विपक्षी दलों ने इसे ‘जंगलराज पार्ट 2’ करार दिया है। Tejashwi Yadav का बयान अब राज्य की राजनीति में भूचाल ला सकता है।