बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को धान सूखाने के दौरान पानी बह जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसी मामूली बात ने अगले दिन हिंसक रूप ले लिया और मामला खून-खराबे में तब्दील हो गया।
मर्डर के बाद गांव में तनाव, पुलिस तैनात
इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सदर डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और मामले को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
झारखंड: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया यौन शोषण! महिला थाने में FIR