ICICI बैंक की पूर्व CEO Chanda Kochhar पर गंभीर आरोपों की पुष्टि हो गई है। ED की जांच और कोर्ट की प्रक्रिया के बाद आखिरकार अपीलेट ट्रिब्यूनल ने उन्हें Videocon Group को 300 करोड़ रुपये का लोन पास करने के बदले 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया है।
पति Deepak Kochhar के जरिए मिला घूस का पैसा
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार ट्रिब्यूनल ने 3 जुलाई को दिए अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि रिश्वत की ये रकम चंदा कोचर के पति Deepak Kochhar के जरिए Videocon से जुड़ी एक अन्य कंपनी के माध्यम से पहुंचाई गई। इसे ‘Quid Pro Quo’ यानी ‘कुछ के बदले कुछ’ का क्लासिक उदाहरण करार दिया गया।
ICICI बैंक की पॉलिसी का किया उल्लंघन
Enforcement Directorate (ED) ने दावा किया था कि चंदा कोचर ने बैंक की आंतरिक नीतियों को नजरअंदाज करते हुए यह लोन पास किया। लोन प्रक्रिया में कोचर ने निजी लाभ को तवज्जो दी और अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया।
चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा एनकाउंटर! तौसीफ को गन देने वाला बलवंत गोली खाकर गिरा, कई राज उजागर
अब क्या होगा चंदा कोचर का?
ट्रिब्यूनल का ये फैसला चंदा कोचर के लिए कानूनी रूप से मुश्किलें बढ़ाने वाला है। अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई तेज होगी। साथ ही उनके पति दीपक कोचर पर भी शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।