भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Khesari Lal Yadav इस बार अपनी किसी फिल्म या गाने से नहीं बल्कि एक कहावत के चलते विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एक यूजर द्वारा राजनीति में आने की सलाह पर ऐसा ट्वीट किया कि लोग नाराज़ हो गए। दरअसल, Saurabh Raj नामक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खेसारीलाल को भी अब राजनीति में कदम रख देना चाहिए क्योंकि उनके लगभग सभी मित्र इस रास्ते पर हैं।
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारीलाल यादव ने लिखा- “धोबी के घरे विवाह, और गधा के माथे माउर।” यही कहावत उनके लिए भारी पड़ गई। इस पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप लगाया।
बीच सड़क पर खुलेआम छेड़खानी करने वाले शोहदे की पिटाई! छात्रा ने ईंट उठाकर पीटा, VIDEO वायरल
यूजर्स बोले- खेसारीलाल को करनी चाहिए माफी, कहावत में जाति लाना गलत
Anil Rajak नामक यूजर ने लिखा कि कहावत में किसी जाति को लाना सरासर गलत है। हर जाति का सम्मान होना चाहिए। वहीं Krishna Yadav ने कहा कि “सेलिब्रिटी होने के नाते खेसारीलाल को अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करना चाहिए। किसी जाति विशेष को नीचा दिखाने वाली कहावत का इस्तेमाल बिल्कुल निंदनीय है।”
भोजपुरी फिल्मों से राजनीति में आए Dinesh Lal Yadav Nirahua, Manoj Tiwari, और Ravi Kishan जैसे कलाकारों का जिक्र करते हुए कई यूजर्स ने खेसारीलाल की आलोचना की।
‘भोजपुरी को बदनाम कर अब राजनीति को भी कर रहे खराब’- यूजर्स ने लगाई लताड़
Sunil Vishnoi ने लिखा कि भोजपुरी सिनेमा को बदनाम करने वाले अब राजनीति को भी बदनाम कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने खेसारीलाल को ट्वीट डिलीट कर माफी मांगने की सलाह दी है।
एक यूजर ने कहा- “अगर आप बड़े अभिनेता हैं तो भाषा का संयम रखें। बिहार की जनता आपको नजरअंदाज करना भी जानती है।”
भारी आलोचना के बावजूद खेसारीलाल यादव की तरफ से अब तक कोई सफाई या माफी नहीं आई है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से भोजपुरी कलाकारों की छवि और उनकी सामाजिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
धोबी के घरे विवाह, और गधा के माथे माउर🤓 https://t.co/QwRtRkvycC
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) July 19, 2025