बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। Mohammad Gulab, जो कि पेशे से कबाड़ी कारोबारी थे, को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। यह दिल दहला देने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके की है, जहां रात करीब 8 बजे के आसपास मोहम्मद गुलाब अपनी दुकान बंद कर बाहर बैठे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और बेहद नजदीक से गुलाब के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया है।
इंदौर में जन्मा ‘दो सिर वाला एक धड़’ बच्चा! डॉक्टर भी रह गए सन्न – रहस्य से भरा मामला
परिजनों का फूटा गुस्सा, शव के साथ किया हाईवे जाम
मृतक के परिजनों ने हत्या के विरोध में NH-28 को शव के साथ जाम कर दिया। वे लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे और हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की। सड़क पर प्रदर्शन से घंटों तक ट्रैफिक ठप रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
भाई का आरोप— पहले से चल रहा था ज़मीन विवाद
मोहम्मद गुलाब के भाई राज ने बताया कि उन्हें एक फोन आया जिसमें बताया गया कि “आपके भाई को गोली मार दी गई है”। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गुलाब के सिर में गोली लगी थी। उन्होंने सीधे तौर पर मोहम्मद तुफैल, बादल, अकील और छोटू पर हत्या कराने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इन लोगों के साथ पहले से ज़मीन का विवाद था और कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी थीं।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही SDPO टाउन-2 विनीता सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार और अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा (cartridge shell) मिला है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया, “कबाड़ी कारोबारी की हत्या बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई है। हर तकनीकी पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”