आरा (Arrah) – बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जब बेलाउर गांव के पास एक तेज रफ्तार Alto कार ने सड़क किनारे टहल रहे पोस्ट मास्टर देव नारायण चौधरी को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल पोस्ट मास्टर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
सड़क पर चीख पुकार, कार छोड़कर भाग निकला चालक
यह दिल दहला देने वाली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में सूर्य मंदिर के पास हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और परिजनों को सूचना दी गई। घायल देव नारायण चौधरी को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और Alto कार को जब्त कर लिया है।
कई सालों से कर रहे थे डाक सेवा, हाल ही में हुआ था तबादला
मृतक की पहचान देव नारायण चौधरी (उम्र 45) के रूप में हुई है, जो स्व. समय दयाल चौधरी के पुत्र थे। वे बेलाउर उप डाकघर में कई वर्षों तक सेवा देने के बाद हाल ही में संदेश प्रखंड के मनीयच्छ गांव स्थित उप डाकघर में ट्रांसफर हुए थे।
उनके भतीजे संजय चौधरी ने बताया कि घटना के वक्त वे बाजार की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही Alto कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
परिवार में छाई मातम की लहर, पांच बेटियों के थे पिता
देव नारायण चौधरी के परिवार में पत्नी माया देवी और पांच बेटियां – गुड़िया कुमारी, मीरा कुमारी, अंतिमा कुमारी, संध्या कुमारी और पूजा कुमारी हैं। उनकी मौत के बाद घर में मातम का माहौल है, परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और कार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।